UP: बकरी ने खा लिया पड़ोसी का चारा, नाराज परिवार ने कर दिया हमला… धारदार हथियार से महिला को काट डाला
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की नरवल तहसील के नरौरा गांव की रहने वाली 55 साल की रानी देवी की उनके पड़ोस में रहने वाले परिवार ने हत्या कर दी है. पड़ोसियों ने रानी देवी के ऊपर 2 अक्टूबर को हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना में फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दें रानी देवी ने घर में बकरियां पाली हुई हैं. पड़ोस के घर में भी बकरियां पली हुई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस विवाद में एक महिला की जान चली गई वह इन्ही बकरियों से शुरू हुआ था. आरोप है कि पड़ोसी की बकरी का चारा रानी देवी की बकरी ने खा लिया था. बस यहीं से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि पड़ोसियों ने रानी देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हमले में रानी देवी बुरी तरह घायल हो गईं. घटना की जानकारी देते हुए रानी देवी की बेटियों ने बताया कि इससे पहले भी पड़ोसी महेश के बेटे सत्यम से कई बार कहा सुनी हो चुकी थी. जिसकी शिकायत उन लोगों ने नरवाल थाने में की थी. पुलिस ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उनका मनोबल इस कदर बढ़ गया कि आज उनकी मां की मौत हो गई. मृतक रानी के पति राजकुमार ने बताया कि इसके पड़ोस में महेश का परिवार निवास करता है.
बकरी के चारा खाने से विवाद
राजकुमार ने बताया कि जब उनकी बकरी ने पड़ोसी की बकरियों का चारा खा लिया तो पड़ोसी महेश की पत्नी विवाद करने आ गई. जिसके बाद विवाद बढ़ जाने पर उन्होंने इस बात की जानकारी नरवल थाने को दी. पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नाराज महेश की पत्नी और उनके बच्चों ने रानी देवी पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. 2 अक्टूबर को घटित घटना के बाद घायल अवस्था में रानी देवी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया था.
आरोपी गिरफ्तार
इलाज अस्पताल में चल रहा था, जहां बीते शनिवार उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रानी के बेटे सूरज से तहरीर पर महेश के बेटे सत्यम दो बेटियों और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी चकरी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9ikZEx7
Leave a Reply