घाटमपुर में हुई नागलीला:भगवान श्रीकृष्ण ने किया कालिया नाग का मान मर्दन, नगर में निकली शोभायात्रा

घाटमपुर नगर के मां कूष्मांडा मंदिर स्थित तालाब में रविवार देर शाम नागलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालीदह बने कुष्मांडा मंदिर के तालाब में नाव के सहारे मध्य में पहुंचे भगवान श्री श्रीकृष्ण ने आसपास जुटे दशकों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों के बीच कालिया का मान मर्दन किया। इसके बाद करीब एक दर्जन झांकियों के साथ नगर के मुख्य मागों में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। श्री कृष्ण ने किया कालिया का मान मर्दन, गगनभेदी जयकारों की गूंज घाटमपुर नगर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर स्थित सरोवर में रविवार देर शाम शुरू हुए नागलीला कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा ड्रमों को जोड़ कर एक नाव का निर्माण किया गया था, जिसमें संगीत मंडली के साथ भगवान श्री कृष्ण भैया बलराम के साथ सवार थे। सरोवर के मध्य में पेड़ की डालों के सहारे एक नाग का स्वरूप बनाया गया था, जहां नाव पर सवार होकर पहुंचे भगवान श्री कृष्ण ने मौजूद कालिया नाग का मान मर्दन किया। इस दौरान घाटों के चारो ओर एकत्र दर्शकों की भारी भीड़ ने जयकारे लगाए। इसके बाद सरोवर से शुरू हुई शोभायात्रा कानपुर रोड, मुख्य चौराहा, मूसानगर रोड, नगर पालिका रोड होते हुए देर रात सदर बाजार पहुंची। शोभायात्रा में ट्रैक्टरों पर सजी करीब दो दर्जन झांकियां शामिल थीं, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित को दर्शाया गया था। शोभायात्रा में जहां बैंड बाजा और डोल की धुनों पर युवकों की टोलियां थिरकते हुए चल रही थी, वहीं शोभायात्रा के साथ चल से छोटे चच्चों के मंडल व मनसुखा बना कलाकार दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के चलते मध्य रात तफ कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग व मुगल रोड का यातायात अव्यवस्थित रहा। एसीपी बोले – पुलिस बल रहा तैनात घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कालिया का मान मर्दन किया था। इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल मंदिर परिसर और यात्रा के दौरान तैनात रहा है। यात्रा के समापन के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xH9B5Qg