केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की कार नदी में गिरी:एक की मौत, NDRF ने 5 लोगों की बचाई जान; बाराबंकी-लखनऊ के रहने वाले

केदारनाथ से लौट रहे टूरिस्टों की कार नदी में गिर गई, जिससे एक टूरिस्ट की मौत हो गई। वहीं, 5 घायल हो गए। सभी यात्री एक ही परिवार के हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ के रहने वाले हैं। हादसा रविवार शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुआ, जब कार पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई। रविवार देर शाम करीब 5.48 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर उतर प्रदेश के यात्रियों की कार काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से बेकाबू होकर सीधे मंदाकिनी नदी किनारे जा गिरी। सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती किया है। कार में सवार यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कार में सवार यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे और दर्शन कर वापस अपने लौट रहे थे। काकडागाड़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर कि चपेट में आने से कार सीधे मंदाकिनी नदी किनारे भारी बोल्डरों के बीच जा गिरा। इस हादसे में 40 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी जैयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंजलि मौर्य, अमोली, अरुण मौर्य, निवासी केशरबाग, लोटेश रोड जिला लखनऊ, रचना पत्नी अरुण मौर्य और पिहू मौर्य घायल हो गए। बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rcg81zx