जौनपुर में धर्मांतरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:अवैध तरीके से 100 लोगों का करा रहे थे धर्म परिवर्तन, विधिक कार्रवाई जारी
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में कथित अवैध धर्मांतरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि करीब 100 लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। शिकायतकर्ता सत्यम मिश्रा ने पुलिस को बताया कि लखौवां गांव में सुनील कुमार के घर पर सुनील कुमार, श्यामलाल और राजकुमार मिलकर अवैध तरीके से धर्मांतरण करा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने के साथ-साथ झूठे एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार, श्यामलाल और राजकुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 390/2025 दर्ज किया। इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 131, 352, 351(3) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/T4Kl08R
Leave a Reply