पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से कार बेचने वाले पकड़े:1 करोड़ से अधिक की 5 लग्जरी कारें जब्त; RTO बाबू समेत 3 फरार
मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने लग्जरी कारों के फर्जीवाड़े कागज तैयार कर गाड़ियों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 5 लग्जरी कारें जब्त की हैं। आरोपी फाइनेंस वाली गाड़ियों के फर्जी नो ड्यूज सर्टिफिकेट तैयार कर गाड़ियों के लोन क्लीयर दिखाते थे। इसके बाद मेरठ आरटीओ के एक बाबू के साथ मिलकर गाडियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे। इसके बाद गाड़ियों को बेच देते थे। गिरोह से जुड़े मेरठ आरटीओ कार्यालय के बाबू दीपक समेत 3 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। अब जानिए पूरा मामला… एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया- मंसूरपुर क्षेत्र में लगभग 8 महीने से गैंग सक्रिय था। पुलिस को इनपुट मिला कि लग्जरी कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ियों को बेचा जा रहा है। रविवार को इनपुट पर पुलिस एक्टिव हुई। इलाके में चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पकड़े गए थार सवार इस दौरान शक होने पर शाहपुर कट पर एक थार को रोका गया। गाड़ी में सवार लोगों से थार के बारे में पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगे।डॉक्यूमेंट भी संदिग्ध लगे। इसके बाद गाड़ी में सवार शहजाद मलिक, निवासी परतापुर, प्रवीण कुमार, निवासी नौचंदी, मेरठ और रविंद्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया- वे कारों को फाइनेंस पर लेते थे। फिर बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ‘नो ड्यूज’ सर्टिफिकेट तैयार करा लेते थे। इसके बाद, वे इन कारों का मेरठ आरटीओ के बाबू दीपक से मिलकर गाड़ियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कागज तैयार कराते थे। इन्हीं डॉक्यूमेंट के आधार पर लोगों को गाड़ी बेचकर रुपए आपस में बांट लेते थे। पूछताछ में पता चला- गिरफ्तार आरोपी शहजाद ने कई लोगों से कारों के नाम पर मोटी रकम वसूली थी। दो नंबर प्लेट, आरसी और लोन के कागज मिले एसपी सिटी ने बताया- आरोपियों के पास से 2 महिंद्रा थार, एक महिंद्रा एक्सयूपी 300, एक टोयोटा ग्लेंनजा और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की। दो अलग-अलग नंबर प्लेट, दो आरसी और 13 लोन से जुड़े कागज मिले। मेरठ आरटीओ के बाबू दीपक गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाता था। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गिरोह से जुड़े कई और खुलासे होने की उम्मीद है। सीओ खतौली रामाशीष यादव और मंसूरपुर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा भी मौजूद रहे। ——————————– ये खबर भी पढ़ेंः- रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या का नया वीडियो: मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी…, भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं रायबरेली में शुक्रवार को ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला। इस पूरी घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक मार खाते हुए राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स ने कहा-यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटते रहे। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JWA8C73
Leave a Reply