Viral Video: बीमार हुआ पति तो घर संभालने के लिए बीवी ने संभाला स्टीयरिंग व्हील, कही ऐसी बात जो लोगों के दिल को छू गई

Viral Video: बीमार हुआ पति तो घर संभालने के लिए बीवी ने संभाला स्टीयरिंग व्हील, कही ऐसी बात जो लोगों के दिल को छू गई

कहा जाता है कि जिंदगी हर इंसान को किसी न किसी मोड़ पर ऐसी परीक्षा देती है, जहां मुश्किलें बड़ी होती हैं, लेकिन उनका सामना करने का साहस उससे भी बड़ा होना चाहिए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही प्रेरक कहानी सामने आई है, जिसने लोगों का दिल छू लिया. यह कहानी है रेनू देवी की, जिन्होंने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए न सिर्फ अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई बल्कि लाखों लोगों के लिए हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की.

रेनू देवी का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. अपने अकाउंट amrita9166 से शेयर किए गए इस वीडियो में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती हैं कि अब से ट्रक चलाना ही उनका काम होगा. वीडियो का कैप्शन भी उतना ही खास है कि ट्रक ड्राइवर की बीवी और सच्चे प्यार की कहानी. वीडियो में रेनू मुस्कुराते हुए बताती हैं कि आज उनका ट्रक केरल के सफर पर निकल रहा है. उनकी बातों से साफ झलकता है कि वह अब इस नए काम को दिल से अपनाने के लिए तैयार हैं.

क्यों उठाया ये कदम

दरअसल, रेनू के जीवन में यह बदलाव तब आया जब उनके पति की तबीयत बिगड़ गई और घर की आर्थिक हालत कमजोर हो गई. परिवार चलाना कठिन हो गया था, लेकिन रेनू ने हार मानने की बजाय खुद कमान संभालने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि जब मुश्किलें सामने हैं, तो क्यों न खुद ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठकर परिवार की जरूरतें पूरी की जाएं.

रेनू बताती हैं कि ट्रक चलाना उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव नहीं है. उन्हें पहले से गाड़ी चलाने का शौक और अभ्यास रहा है. लेकिन अब जब हालात ने उन्हें इस दिशा में कदम बढ़ाने पर मजबूर किया, तो उन्होंने इसे जिम्मेदारी के साथ अपनाने की ठान ली. उनका कहना है कि यह ट्रक सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि उनके परिवार की उम्मीदों और जरूरतों को पूरा करने का जरिया है. वीडियो में वह स्टीयरिंग पर बैठकर अपने वाहन की खूबियों के बारे में भी बड़ी आत्मीयता से बात करती नजर आती हैं.

वक्त बदल रहा है

शुरुआत में जब लोगों ने एक महिला को ट्रक चलाते देखा, तो कई लोग चौंक गए. समाज में अक्सर यह धारणा रही है कि ट्रक चलाना सिर्फ पुरुषों का काम है. लेकिन रेनू का कहना है कि अब वक्त बदल रहा है और महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. वह यह साबित करना चाहती हैं कि मेहनत और लगन के बल पर महिलाएं भी उतनी ही सक्षम हैं जितने पुरुष.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Amrita9166 (@amrita9166) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आज रेनू लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. उनका सफर यह संदेश देता है कि महिलाएं सिर्फ घर की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि बाहर की दुनिया में भी हर काम बखूबी कर सकती हैं. ट्रक की स्टीयरिंग थामते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि जज्बा और मेहनत हो तो कोई भी राह नामुमकिन नहीं होती.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ydVNUlH