मणिपुर में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू, BJP और NPP के विधायक पहुंचे दिल्ली, बनेगी रणनीति

मणिपुर में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू, BJP और NPP के विधायक पहुंचे दिल्ली, बनेगी रणनीति

मणिपुर में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के कई विधायक दिल्ली पहुंच गए. माना जा रहा है कि राज्य की सियासी उठापटक के बीच ये विधायक केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएग.

सूत्रों के अनुसार, लगभग दर्जन भर विधायक राजधानी पहुंचे हैं, जिनमें राज्य सरकार के कुछ प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं. इन नेताओं की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अमित शाह से मुलाकात के बाद ही सरकार बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.

एन. बीरेन सिंह को हटाने की मांग

बता दें कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से जातीय संघर्ष और प्रशासनिक अस्थिरता से जूझ रहा है. राज्य सरकार पर जनता का विश्वास डगमगाता नजर आ रहा है, वहीं विपक्ष भी मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को हटाने की मांग को लेकर हमलावर है. एनपीपी, जो कि भाजपा की सहयोगी पार्टी है. वह भी हाल के दिनों में सरकार से दूरी बनाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि एनपीपी खुद को और मजबूत करने के लिए ऐसा कर रही है. जिससे की आने वाले दिनों में वह मणिपुर की सत्ता में काबिज हो सके.


गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन बैठकों के जरिए भाजपा नेतृत्व राज्य में उपजे असंतोष को शांत करने और गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश करेगा. इसके अलावा एनपीपी भी अपने राजनीतिक हितों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. वहीं दिल्ली में इन बैठकों के नतीजों पर मणिपुर की राजनीति का भविष्य टिका हुआ है. आगामी दिनों में कोई बड़ा फैसला या नेतृत्व परिवर्तन भी संभव माना जा रहा है.


केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे बीजेपी के 30 विधायक

वहीं राज्य में नई सरकार के गठन के बारे के सवाल पर भाजपा विधायक खोंगबंतबाम इबोम्चा सिंह ने कहा कि हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. केंद्रीय नेतृत्व के साथ वार्ता के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. इबोम्चा सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी 30 विधायक मणिपुर के हर मामले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/svCeIHL