लखनऊ छोटा इमामबाड़ा में शिया उलमा-अंजुमनों की बैठक:हुसैनाबाद ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए , मौलाना जव्वाद बोले जमीनों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं
लखनऊ में रविवार को हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाडे में अन्जुमन हाय मातमी ने बैठक का आयोजन किया । जिसमे शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद समेत बडी संख्या में उलमा शामिल हुए। बैठक में हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीनों को लेकर चर्चा हुई। शिया उलमा ने जमीनों को खाली कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी दिया। मौलानो कल्बे जव्वाद ने हुसैनबाद ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ट्रस्ट के अधिन आने वाले इमामबाडो कर्बला और अन्य इमारतो की बदहाली पर नाराजगी जताई । उन्होने कहा कि अगर कोई हमारे जमीन या दुकान ले लेता है तो हम किसी भी हद तक चले जाते है। तो फिर हम अपनी इन इबादतगाहो को बरबाद होते कैसे देख सकते है।अरबो रुपये की संपत्ति बर्बाद हो रही है। मौलाना जव्वाद ने कहा कि हमारे पास जो ये कीमती धरोहर है उसको हम बर्बाद नही होने देगे। हिन्दुस्तान में हुसैनाबाद ट्रस्ट सबसे बड़ा ट्रस्ट है जिसके पास पैसो की कोई कमी नहीं है। लेकिन अफसोस की बात है कि ट्रस्ट की सभी इमारते खंडहर हो चुकी है। मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है , ट्रस्ट की जमीनो पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। हुसैनाबाद ट्रस्ट मे इस समय कमेटी नही है । इसी वजह से जिलाअधिकारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है। सरकार से मांग की है कि जल्द ट्रस्ट की नई कमेटी का गठन किया जाये और हुसैनाबाद ट्रस्ट की इमरतो के सौंदर्यीकरण और निर्माण का काम शुरू किया जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QRxMFl1
Leave a Reply