लखनऊ में कार ने महिला को रौंदा:इलाज के दौरान तोड़ा दम, लुलु मॉल बेटी के साथ खरीदारी करने जा रही थीं

लखनऊ में शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के सामने तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे के समय महिला अपनी बेटी के साथ लुलु मॉल की ओर जा रही थी। घायल महिला को मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रविवार शाम उनकी मौत हो गई। महिला की पहचान कुसुम दुबे के रूप में हुई। वह अपनी बेटी नेहा दुबे के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से सिटी बस में सवार होकर लुलु मॉल खरीदारी करने आई थीं। अवध शिल्पग्राम-2 के सामने, शहीद पथ पर जब वे बस से उतरकर पैदल सड़क किनारे चल रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने कार चालक को रोका दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर कुछ समय रुका और फिर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन राहगीरों ने उसे रोक लिया। इसके बाद घायल महिला कुसुम दुबे और उनकी बेटी नेहा को उसी कार से विभूतिखण्ड स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया अस्पताल में इलाज के दौरान शाम करीब 6:15 बजे कुसुम दुबे ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतका के भतीजे अनमोल कुमार दुबे ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों के अनुसार हादसे की पूरी जिम्मेदारी लापरवाह कार चालक की है। आरोपी चालक की तलाश जारी पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/97mpbCg