इस हफ्ते आने वाले हैं ये 5 IPO, पहले ही दिन कर सकते हैं मालमाल
टाटा कैपिटल IPO: टाटा ग्रुप की प्रमुख NBFC कंपनी टाटा कैपिटल 6 से 8 अक्टूबर के बीच ₹15,511 करोड़ का IPO ला रही है. इसका प्राइस बैंड ₹310–₹326 रखी गया है. यह फाइनेंस सेक्टर का सबसे बड़ा लिस्टिंग इवेंट्स में से एक होगा. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और भरोसेमंद ब्रांड इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए बेहतर बनाते हैं, हालांकि लिस्टिंग गेन मामूली हो सकते हैं.
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी LG की भारतीय यूनिट 7 से 9 अक्टूबर के बीच ₹11,607 करोड़ का IPO ला रही है. शेयर की कीमत ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर तय की गई है. मजबूत ब्रांड इमेज, बेहतर फाइनेंशियल्स और ऊंचे ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के चलते यह 2025 का सबसे चर्चित IPO माना जा रहा है.
3. रूबिकॉन रिसर्च IPO: मुंबई बेस्ड रूबिकॉन रिसर्च 9 से 13 अक्टूबर के बीच ₹1,377 करोड़ का IPO पेश करेगी. इसका प्राइस बैंड ₹461–₹485 रखा गया है. कंपनी का फोकस स्पेशलिटी फार्मास्यूटिकल्स और एक्सपोर्ट मार्केट पर है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है.
4. अनंतम हाईवेज ट्रस्ट InvIT: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित यह इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) 7 अक्टूबर को खुलेगा. प्रति यूनिट कीमत ₹400 तय की गई है. भले ही GMP फिलहाल फ्लैट है, लेकिन हाईवेज और रोड सेक्टर में स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए यह आकर्षक विकल्प हो सकता है.
5. मित्तल सेक्शंस लिमिटेड IPO: मित्तल सेक्शंस, जो स्ट्रक्चरल स्टील का निर्माण करती है, 7 से 9 अक्टूबर तक ₹52.9 करोड़ का SME IPO लाएगी. इसका प्राइस बैंड ₹136–₹143 रखा गया है. वेल्थ माइन नेटवर्क्स इस इश्यू को मैनेज कर रही है. फिलहाल GMP स्थिर है, लेकिन SME निवेशकों से अच्छी मांग की उम्मीद है. (डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है. TV9 भारतवर्ष का इस खबर में दिए गए किसी भी निवेश सुझाव, आंकड़े या विचार से कोई संबंध नहीं है.)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rv0AnY3
Leave a Reply