रोडवेज चालक की पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार:बस के शीशे-टिकट मशीन तोड़ने और मारपीट का आरोप, 2 की तलाश
सुल्तानपुर में रोडवेज बस के ड्राइवर की पिटाई और बस के शीशे व टिकट मशीन तोड़ने के आरोप में गोसाईंगंज पुलिस ने चार उपद्रवियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन पर शुक्रवार को मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। यह घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास हुई। लालगंज डिपो का चालक अयोध्या धाम से बस लेकर लौट रहा था। टांटिया नगर से सैदपुर की ओर मुड़ते समय, पूजा समिति के पंडाल के पास एक भंडारे का आयोजन चल रहा था। बताया गया कि कुछ उपद्रवी सड़क पर बाइक खड़ी करके खड़े थे। चालक ने बस की गति धीमी कर बाइक हटाने को कहा, जिस पर उपद्रवियों में से एक ने ड्राइवर को गाली दी। जब चालक ने इसका विरोध किया, तो एक युवक बस में चढ़ गया। चालक ने बस को आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ अन्य उपद्रवी बाइक से बस का पीछा करते हुए आए और ओवरटेक कर बस को रुकवा लिया। इसके बाद सभी उपद्रवी बस में चढ़ गए और ड्राइवर को पीटने लगे। उन्होंने चालक को बस से नीचे घसीटा और जमकर पिटाई की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए। बस चालक संतोष कुमार की तहरीर पर 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में सुरजीत निषाद (28), सुरेश (28), मनीष निषाद (20) और शिमला निषाद (24) को गिरफ्तार किया है। ये सभी गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर और टांटियानगर के निवासी हैं। कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ot7Sd8j
Leave a Reply