सहारनपुर के अभिनव चौधरी ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक:पुलिस अधीक्षक नगर ने किया सम्मानित, उज्ज्वल भविष्य की कामना

सहारनपुर के युवा खिलाड़ी अभिनव चौधरी ने 69वीं प्रदेशीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता बरेली में आयोजित की गई थी, जहाँ अभिनव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह खिताब अपने नाम किया। रविवार को स्वर्ण पदक विजेता अभिनव चौधरी अपने प्रशिक्षक अक्षित धीमान के साथ पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय पहुँचे। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्योम बिंदल ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी को नई दिशा देने के साथ-साथ समाज और प्रदेश का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने अभिनव को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ें और भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाएँ। अभिनव चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और प्रशिक्षक को दिया। उन्होंने बताया कि परिवार के सहयोग और प्रशिक्षक के मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। अभिनव का लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत और तैयारी कर रहे हैं। प्रशिक्षक अक्षित धीमान ने अभिनव चौधरी को एक प्रतिभाशाली और अनुशासित खिलाड़ी बताया, जो अपने खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब अभिनव ने प्रदेशीय स्तर पर ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। धीमान के अनुसार, नियमित अभ्यास और समर्पण ही अभिनव की सफलता का आधार है, और आने वाले समय में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएँगे। सम्मान समारोह में खिलाड़ी के दादा नत्थू सिंह सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। सभी ने अभिनव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/29SHyQi