कमजोर गर्भाशय में भी संभव मां बनने की नई उम्मीद:डॉ. हाफिज ने महिला की मेश लगाकर कराई सफल डिलीवरी

आगरा में अब कमजोर गर्भाशय वाली महिलाएं भी मां बनने का सुख पा सकेंगी। कोचीन के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हाफिज रहमान ने हर्निया में लगाई जाने वाली मेश (जाली) को गर्भाशय पर लगाकर उसे मजबूत बनाने की नई तकनीक विकसित की है। इस तकनीक से उन्होंने पांच ऐसी महिलाओं की सफल डिलीवरी कराई है, जो पहले गर्भ धारण नहीं कर पा रही थीं। इसे चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह जानकारी आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी, नेशनल व यूपी चैप्टर तथा डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 25 शोधपत्र प्रस्तुत किए और नई तकनीकों पर चर्चा की। डॉ. अमित टंडन ने बताया कि आगरा में भी एक मरीज के गर्भाशय को मेश लगाकर मजबूत किया गया, जिससे उसकी डिलीवरी सफल रही। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले सिजेरियन और गर्भपात गर्भाशय को कमजोर बना देते हैं। आजकल महिलाएं बिना दर्द के डिलीवरी चाहती हैं, इसलिए मेट्रो सिटी में लगभग 50 प्रतिशत डिलीवरी सिजेरियन हो रही हैं। जबकि छोटे शहरों में यह आंकड़ा 20-30 प्रतिशत के बीच है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान नियमित व्यायाम और नौवें महीने में सक्रिय रहना मां और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद है। डॉ. नूतन जैन (मुजफ्फरनगर) ने बताया कि मीनोपॉज से पहले या कई साल बाद होने वाली अत्यधिक ब्लीडिंग को हल्के में न लें, क्योंकि यह रसौली या कैंसर का संकेत हो सकती है। उन्होंने महिलाओं से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित दिनचर्या अपनाने की अपील की। डॉ. मिलिंद तेलंग (पूना) ने कहा कि हर गायनेकोलॉजिस्ट को हिस्ट्रोस्कोपी की ट्रेनिंग लेना जरूरी है। यह एक सरल प्रक्रिया है, जिससे 10-20 मिनट में बिना दवा के गर्भाशय की सटीक जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारत में अभी केवल 1% गायनेकोलॉजिस्ट ही इस तकनीक में प्रशिक्षित हैं। कार्यशाला के समापन पर नई चिकित्सा संभावनाओं की उम्मीद के साथ सभी प्रतिभागी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सचिव डॉ. वैशाली टंडन सहित डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. मधु राजपाल, डॉ. रिचा सिंह, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. रचना अग्रवाल आदि विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FX7QSD1