घंटों बंद रहा यूरोप का लिथुआनिया एयरपोर्ट, रास्ते में गर्म हवा के गुब्बारे किसने छोड़े?
लिथुआनिया के विलनियस शहर में शनिवार रात लगभग 25 छोटे गर्म हवा के गुब्बारे लिथुआनिया की हवाई सीमा में दाखिल हुए. इनमें से कुछ गुब्बारों में तस्करी किए गए सिगरेट पाए गए. इन गुब्बारों के कारण विलनियस एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा, जिससे 30 उड़ानें रद्द हो गईं और लगभग 6,000 यात्री प्रभावित हुए. रविवार सुबह उड़ानें फिर से शुरू हुईं.
विलनियस एयरपोर्ट ने अधिकांश उड़ानों को पड़ोसी देश लातविया और पोलैंड की ओर मोड़ दिया. वहीं कोपेनहेगन से आने वाली एक उड़ान डेनमार्क लौट गई. लिथुआनिया यूक्रेन का समर्थक है. वह रूस के सहयोगी बेलारूस के साथ 679 किमी लंबी सीमा साझा करता है. लिथुआनिया की राजधानी विलनियस, बेलारूस बॉर्डर से लगभग 40 किमी दूर है.
सिगरेट की तस्करी के लिए इस्तेमाल हुए?
लिथुआनिया के नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर के मुताबिक, ये गुब्बारे सिगरेट तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. यूरोप में हाल ही में नाटो के हवाई क्षेत्र में बड़ी संख्या में घुसपैठ हुई है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. कुछ यूरोपीय अधिकारी इसे रूस की नाटो की तैयारी परखने की कोशिश मान रहे हैं.
जुलाई में बेलारूस से एक रूसी ड्रोन लिथुआनिया में घुसा था और वहीं हादसे का शिकार हो गया था. यहां जुलाई के अंत में एक और ड्रोन मिला था. जिसमें विस्फोटक था. इन घटनाओं के बाद लिथुआनिया की संसद ने कहा कि अगर कोई भी गैर-मानव ड्रोन, सीमा का उल्लंघन करे, तो उसे मार गिराया जाए.
गुब्बारे इस्तेमाल करने की वजह?
बेलारूस के तस्कर अब ड्रोन की बजाय गुब्बारों का इस्तेमाल कर सिगरेट की तस्करी कर रहे हैं, क्योंकि ये गुब्बारे ड्रोन से सस्ते होते हैं. सीमा पुलिस ने अब तक 11 गुब्बारे बरामद किए हैं. इनके साथ ही लगभग 18,000 सिगरेट के पैक जब्त किए हैं.
इस साल अब तक 544 गुब्बारे लिथुआनियाई पुलिस ने पकड़े हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 966 थी. बॉर्डर पुलिस का कहना है कि तस्करी के लिए गुब्बारे और ड्रोन दोनों गैरकानूनी हैं, लेकिन यह कोई राजनीतिक हमला या तोड़फोड़ नहीं है. इस घटना ने लिथुआनिया में तस्करी के नए तरीकों और सीमा सुरक्षा की चुनौतियों को सामने ला दिया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j2EMFHc
Leave a Reply