महिला झगड़े के बाद दूसरी मंजिल से कूदी, मौत:लखनऊ में प्रोफेसर पति से झगड़ा हुआ था, भाई बोला- छत से धक्का दिया
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में पति से विवाद के बाद महिला ने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। शनिवार रात करीब 10 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे गुस्सा होकर महिला ने छलांग दी। उसे खून से लथपथ हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकीपुरम के रहने वाले शिवम दुबे बाबू बनारसी दास कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। लखनऊ में अपनी पत्नी विधि दुबे और 8 महीने की बेटी के साथ रहते हैं। शिवम का पत्नी से विवाद चल रहा था। शनिवार रात विधि के ससुराल वाले उसके किराए के मकान पर आए थे। जहां विधि के परिजनों और ससुरालवालों में बहस हुई। इसके बाद विधि के माता-पिता वहां से चले गए। करीब आधे घंटे बाद उनको हादसे की सूचना मिली। विधि ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई मां और पिता के जाने के बाद कथित तौर पर विधि ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आ रही है। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। छत से धक्का देकर मारा भाई सचिन मिश्रा का कहना है कि बहन को ससुराल वालों ने छत से धक्का देकर मार दिया। शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। बेटी के जन्म के बाद से प्रताड़ना बढ़ गई। ताने मारते थे कि दहेज तो काम लाई हो ऊपर से बेटी पैदा हुई है। ससुरालवालों ने घर से निकाला चार महीने पहले परिवार ने बहन और जीजा को घर से अलग कर दिया था। दोनों जानकीपुरम में किराए का मकान लेकर रहते थे। शनिवार को बहन के सास, ससुर और ननद इनके किराए के मकान पर आए थे। वहां पर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इस पर बहन ने मम्मी पापा को कॉल करके बुलाया। बहन के बुलाने पर मम्मी, पापा और चाचा गए थे। कुछ देर बातचीत के बाद बहन के ससुराल वालों ने सबको वापस भेज दिया। करीब आधा घंटा बाद कॉल करके बताया कि बहन ने छत से छलांग लगा दी है। मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमॉर्टम
परिवार के हत्या की आशंका जताने पर पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर का पैनल गठित किया गया। इसके बाद विधि का पोस्टमॉर्टम हुआ। देर शाम परिवार को शव सौंप दिया गया। पोस्टमॉर्टम हाउस से परिवार शव लेकर सीधे बैकुंठ धाम चला गया, जहां देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। वहीं घटना को लेकर ससुराल पक्ष से संपर्क किया गया, लेकिन आरोपी पक्ष के किसी सदस्य ने फोन नहीं उठाया। ……………………………… यह खबर भी पढ़ें डीएम से शिकायत करने वाली बच्चियों के स्कूल में जांच: अधिकारियों ने कैमरों के DVR जब्त किए, प्रिंसिपल लगे हैं गंभीर आरोप लखनऊ में डीएम से शिकायत करने वाली बच्चियों के स्कूल में जांच बैठ गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद रविवार को स्कूल में जांच टीम पहुंच गई। टीम में अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) ज्योति गौतम, शिक्षा विभाग के अधिकारी, एसडीएम और बीएसए शामिल हैं। सभी अधिकारी तथ्यों की जानकारी जुटा रहे हैं। विद्यालय के CCTV DVR जब्त किए। यहां पढ़ें पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s43dVB8
Leave a Reply