सकलडीहा में 116वें दिन भी धरना जारी:भाकपा-माले 23 सूत्री मांगों को लेकर अड़े, प्रशासन ने दिया था आश्वासन
चंदौली के सकलडीहा तहसील परिसर में भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा का 23 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 116वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी तहसील प्रशासन पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगा रहे हैं। धरना स्थल से कामरेड रेखा भारती ने बताया कि तहसीलदार मजिस्ट्रेट ने 14 दलित भूमिहीन परिवारों को आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाने और राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा, सीलिंग की जमीन के बैनामे के पूरे प्रकरण की जांच कराने का भी वादा किया गया था। हालांकि, उनके अनुसार, इन आश्वासनों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भारती ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन को जनता के सवालों से कोई सरोकार नहीं है, लेकिन भाकपा-माले के नेतृत्व में यह लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान धरना स्थल पर कामरेड रेखा भारती, कामरेड श्याम देई, रमेश राय और श्रवण कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QkJAWeX
Leave a Reply