एटा में सपा का 33वां स्थापना दिवस पर फहराया झंडा:मुलायम सिंह यादव को किया याद, कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देने की अपील

एटा में सपा का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी की अध्यक्षता में अतिथि निवास स्टेशन रोड पर आयोजित मासिक बैठक के दौरान हुआ। इस अवसर पर पार्टी का झंडा फहराया गया। संस्थापक मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद किया गया। जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची और एसआईआर पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने किया। बैठक में आगरा स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनावों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। स्नातक चुनाव प्रभारी अनिल प्रमुख और शिक्षक क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सत्यवीर सिंह दिवाकर ने वोट बढ़वाने संबंधी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान आवश्यक फॉर्म भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाश यादव, अशरफ हुसैन, जसवीर सिंह यादव, शराफत हुसैन काले, शशांक यादव, जहीर अहमद, हिमालय सिंह लोधी, धीरेन्द्र सिंह जाटव, वीरपाल सिंह लोधी, विनोद यादव, राकेश यादव, जमशेद आलम, सरफराज बबलू, अनिल प्रधान, गिरीश यादव, अभलाख सिंह, इंजीनियर नूर मोहम्मद, फहीम उद्दीन वारसी और राजीव यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1lMfHUk