बागपत में मिशन शक्ति टीम को किया गया सम्मानित:मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को किया था गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति टीम अपराधों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है। इसी क्रम में बागपत में एक इनामी गो-तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली मिशन शक्ति टीम को सम्मानित किया गया। बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में कान्हड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद यह सम्मान दिया गया। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी गो-तस्कर औरंगजेब, जो पलड़ी का निवासी है, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। मिशन शक्ति टीम प्रभारी निकिता जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने गो-तस्कर की घेराबंदी की थी। गो-तस्कर ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। इस कार्रवाई के लिए मिशन शक्ति टीम प्रभारी निकिता जादौन को रविवार को निरपुड़ा में जैन समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, दोघट थाने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने भी महिला उप निरीक्षक निकिता जादौन को किसान भवन की तस्वीर भेंट कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह, रजनीश जैन, राजेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र राठी, रामकुमार सिंह, ओमसिंह, कृष्णपाल, सुरेंद्र, सुरेश और अनिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LO1TiDu
Leave a Reply