एटा में 267 लोगों ने किया रक्तदान:शिविर में लोगों से रक्तदान करने की अपील, जरूरतमंदों की हो सके मदद

एटा के जलेसर कस्बे में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जलेसर हेल्प फाउंडेशन और हाथरस की जय मां कैला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा आयोजित इस शिविर में 267 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बसंत वाटिका दरगाह रोड स्थित शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। शिविर के मुख्य आयोजक शाकिर खान थे, जिनकी देखरेख में शाम तक 267 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शाकिर खान ने इस अवसर पर लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, क्योंकि यह किसी व्यक्ति की जान बचाने में सहायक होता है, खासकर आपात स्थिति में। सभासद अदीब आलम ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। रक्तदान करने वालों में दीपक राठी, जितेंद्र कुमार, यति उत्सव भारद्वाज, फैज खान, आसिफ कुरैशी, रशीद उस्मान, सोहेल, एडवोकेट अरसलान, मोहम्मद फैजान और सभासद अदीब आलम सहित 200 से अधिक दानदाता शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QXToKwD