मैनपुरी में आरएसएस ने निकला पथ संचलन:शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘राष्ट्र सेवा ही परम धर्म’ के नारे
मैनपुरी के कुरावली नगर में रविवार शाम आरएसएस ने पथ संचलन का आयोजन किया। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे और अनुशासन व एकता का संदेश दिया। पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से हुआ। यह जीटी रोड, घिरोर रोड तिराहा, सदर बाजार और बायपास रोड सहित नगर की मुख्य गलियों से होकर गुजरा। इस दौरान नगर में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘राष्ट्र सेवा ही परम धर्म’ जैसे राष्ट्रभक्ति के नारे गूंजते रहे। सड़कों के किनारे खड़े नगरवासियों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नगर संघचालक डॉ. गिरीश, नगर कार्यवाह राहुल, सह नगर कार्यवाह अक्षांश, नगर प्रचार प्रमुख सोहन, नगर एवं खंड प्रचारक हर्ष बर्धन, ऋषभ गुप्ता, कुलदीप राठौर, शिवम मिश्रा, अनुराग, राजेश प्रताप सिंह राठौर, पीयूष गुप्ता और दीपक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दीपक तिवारी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने पथ संचलन को संघ की परंपरा का प्रतीक बताया, जो देशहित में संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस पथ संचलन के आयोजन से नगर में उत्साह और राष्ट्रभक्ति का वातावरण निर्मित हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VfGOuw5
Leave a Reply