नवजोत सिद्धू अमृतसर में फील्ड में उतरीं:बोलीं- AAP ने 80 मुर्दों और 130 NRI के वोट डलवाए; अमृतसर में जीता कैंडिडेट हराया
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर की राजनीति में फिर सक्रिय हो गई हैं। नवजोत एक अक्टूबर को चंडीगढ़ में घोषणा कर चुकी हैं कि टिकट पर फैसला हाईकमान करेगा लेकिन वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार (5 अक्टूबर) वह सीनियर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने नगर निगम चुनावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने 80 मृतकों व 130 विदेश गए लोगों के वोट डलवाए। इसके साथ ही पूर्व पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. नवजोत कौर ने आरोप लगाया कि पार्षद शैलिंदर सिंह शैली को जीतने के बाद भी हारा दिखाया गया। इस बार के निगम चुनावों में मृतकों व विदेश में बैठे वोटरों के भी वोट डलवाए गए। इसकी शिकायत चुनावों के बाद पहले महीने ही कर दी गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवजोत कौर सिद्धू ने ये बातें कहीं… एक बूथ पर 200 के करीब जाली वोट पड़े
अजीत नगर के पूर्व पार्षद शैलिंदर शैली ने जानकारी दी कि उनके इलाके की गुरप्रीत कौर के ससुर की 2 साल पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन दिसंबर 2024 को नगर निगम चुनावों में उनके ससुर का वोट डाला गया। ऐसे ही कई वोटों को उन्होंने खोजा है, जिनमें उन लोगों के नाम से वोट डाले, जिनकी मौत हो चुकी है या वे विदेश में बैठे हैं। शैली ने आरोप लगाया कि एक बूथ पर 200 के करीब जाली वोट पड़े हैं। इसकी शिकायत भी दी गई, लेकिन एसडीएम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। 70 वोटों से जीता था, बाद में दो वोटों से हारा दिखाया
शैली ने आरोप लगाया कि उनके रिकॉर्ड के अनुसार वह 70 वोटों से जीत गए थे, लेकिन जब वह सर्टिफिकेट लेने गए तो उन्हें 2 वोटों से हारा दिखाया गया। वोटिंग के दिन भी सत्ताधारी पार्टी की तरफ से गुंडागर्दी की गई और हारने वाले को जिता दिया गया। अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का कर चुकीं दावा
2022 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद से राजनीति से दूर हुए सिद्धू परिवार की डॉ. नवजोत कौर दोबारा से सक्रिय हुई हैं। बीते दिनों चंडीगढ़ में अनिल जोशी के कांग्रेस जॉइनिंग समारोह में उन्होंने अमृतसर ईस्ट हलके से चुनाव लड़ने का दावा किया था। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… नवजोत सिद्धू की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव:पति की अमृतसर ईस्ट सीट पर दावा ठोका, चंडीगढ़ में बोलीं-टिकट मिले या ना मिले, मेरी तैयारी पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने आज (1 अक्टूबर) को अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mtuUy0n
Leave a Reply