गोरखपुर चिड़ियाघर के बब्बर शेर भरत की मौत:इटावा से पिछले साल लाया गया था, CM योगी ने बाड़े में छोड़ा था
गोरखपुर चिड़ियाघर के मशहूर बब्बर शेर भरत की आज मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, भरत की मौत सुबह ही हो चुकी थी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भरत की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का वास्तविक कारण सामने आए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। भरत और उसकी साथी शेरनी गौरी दोनों एशियाई बब्बर शेर इटावा सफारी पार्क से मई 2024 में गोरखपुर चिड़ियाघर लाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून 2024 को इन्हें चिड़ियाघर के बाड़े में छोड़ा था। भरत की उम्र 5 साल थी। इनके आने के समय उनकी स्वास्थ्य जांच और ट्रेनिंग पूरी की गई थी, ताकि उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके। गौरी हुई अकेली और उदास भरत के निधन के बाद गौरी अकेली पड़ गई है। वह काफी उदास और सुस्त नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, भरत के जाने के बाद से गौरी ने खाना भी नहीं खाया है। चिड़ियाघर स्टाफ ने गौरी की देखभाल शुरू कर दी है और उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर नियमित नजर रखी जा रही है। चिड़ियाघर में आते ही पर्यटकों जीत लिया था दिल भरत और गौरी ने गोरखपुर चिड़ियाघर में आते ही पर्यटकों का दिल जीत लिया था। दोनों शेरों की गतिविधियां, साथ-साथ खेलना और पर्यटकों के साथ इंटरैक्शन हमेशा चर्चित रही हैं। भरत के निधन के बाद गौरी अकेली रह गई है, लेकिन उसकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और देखभाल के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mA2XYpf
Leave a Reply