झांसी में युवक ने फोन पर बात की…फिर किया सुसाइड:भाभी कमरे में पहुंची तो फंदे पर लटका था, पुलिस ने मोबाइल किया जब्त
झांसी में 20 साल के एक नवयुवक ने सुसाइड कर लिया। वो रात को कमरे में किसी से बात करने गया था। आज सुबह भाभी सफाई करने के लिए कमरे में पहुंची तो देवर फंदे पर लटका था। यह देख उनकी चीख निकल गई। परिजन भी रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़े भाई ने कहा- सुसाइड का राज उसके मोबाइल से उजागर हो सकता है। मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अभी मोबाइल का लॉक नहीं खुल पाया। जिससे ये भी पता नहीं चल पाया कि उसने आखरी कॉल किसे की थी। पुलिस मोबाइल को अनलॉक करा रही है। पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित वीरू नगर का है। पढ़ाई छोड़ दी थी, घर पर रहता था राजगढ़ के वीरू नगर निवासी महावीर बाल्मीकि कैंट बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनका छोटा बेटा मोहित उर्फ मुन्नू (20) ने पढ़ाई छोड़ दी थी। अब वो घर पर रहता था। बड़े भाई शुभम ने बताया- मोहित रोजाना रात को किसी से बात करता था और फिर एसी वाले कमरे में आकर परिजनों के साथ सो जाता था। शनिवार रात को वो कमरे में बात कर रहा था। रात को वो सोने नहीं आया। रविवार सुबह उसकी भाभी यानी मेरी पत्नी सफाई करने कमरे में गई ताे मोहित पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाकर लटका था। पत्नी ने मुझे जगाया। इसके बाद परिजन और आसपास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। मोबाइल अनलॉक नहीं हुआ भाई शुभम ने बताया- मोहित रात को किससे बात करता था, इसके बारे में हम लोगों को जानकारी नहीं है। मोबाइल भी अनलॉक नहीं हो पाया, इससे कॉल डिटेल भी नहीं देख पाए। पुलिस मोहित के मोबाइल को अपने साथ ले गई है। उसी से सुसाइड के कारणों का पता चल सकता है। तीन भाइयों में मोहित सबसे छोटा था। एक बहन है। मोहित अविवाहित था। बेटे की मौत के बाद उसकी मां कल्पना का रो रोकर बुरा हाल है। प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि घरवालों और दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन वे सुसाइड के कारणों के बारे में नहीं बता पाए। मोबाइल और कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y6JCW1K
Leave a Reply