10 साल का ब्राह्मण 100 क्षत्रिय का पिता… अमेठी में स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, योगी सरकार पर बोला हमला
अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान देते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा की 10 साल का ब्राह्मण 100 क्षत्रिय का पिता होता है. वहीं उन्होंने सरकार की नीतियों पर करारा प्रहार किया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की सरकार हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को बनाए रखना चाहती है. इसे खत्म करना नहीं चाहती है.
क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से संबोधित करते हुए क्षत्रियों पर विवादित बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने संस्कृति में श्लोक कहते हुए और उनका अनुवाद करते हुए कहा कि 10 साल का ब्राह्मण 100 साल के क्षत्रिय का पिता होता है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
वहीं पिछले दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा की इस समय जंगलराज चल रहा है. जेल में हमला हो जा रहा है. वहीं इन्होंने आगामी 2027 चुनाव को लेकर कहा कि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं लेकिन अगर भाजपा को हराने के लिए गठबंधन करना पड़ेगा तो वो भी करेंगे.
धर्म के ठेकेदारों को लेकर दिया बयान
धर्म को लेकर कहा कि देश को आजाद कराने के लिए कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं लेकिन धर्म का चोला पहनकर देश के साथ धोखा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो देश कभी अखंड था उसको खंड खंड करना चाहते है और यह देश भारतीय संविधान से चलेगा किसी ढोंगी के कहने से नहीं चलेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DmFNa4i
Leave a Reply