दो नवजातों की मौत को लेकर जांच कमेटी:मंत्री की शिकायत पर कमिश्नर ने बनाई टीम, 7 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
गोंडा में अवैध नर्सिंग होम में दो नवजात बच्चों की मौत के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। विदेश राज्य मंत्री की शिकायत पर देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी सात दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी की अध्यक्षता देवीपाटन मंडल की एडी स्वास्थ्य डॉ. अल्पना रानी गुप्ता करेंगी। जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव और अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विशाल कुमार इसके सदस्य बनाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद कमिश्नर द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना 11 सितंबर को गोंडा स्थित भाजपा कार्यालय के पास संचालित एसवीएस प्राइवेट नर्सिंग होम में हुई थी। बिना पंजीकरण के चल रहे इस नर्सिंग होम के NICU वार्ड में भर्ती इलाज के दौरान दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएमओ ने मौके पर जांच टीम भेजकर NICU वार्ड को सील कर दिया था। घटना का संज्ञान लेते हुए, 13 सितंबर को विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने जिलाधिकारी के माध्यम से कमिश्नर को एक शिकायती पत्र भेजा था। उन्होंने डॉक्टर की उदासीनता और अस्पताल के अपंजीकृत होने का आरोप लगाते हुए विस्तृत जांच और कार्रवाई की मांग की थी। मंत्री ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया था कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के डॉक्टरों पर दलालों के माध्यम से मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने का आरोप लगाया, जिसे दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया था। कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे मामले में और विस्तृत रूप से कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में अवैध नर्सिंग होम को गोंडा सीएमओ की जात टीम द्वारा सील कर दिया गया था इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nRxt7Ed
Leave a Reply