शनिवार को सेप्टिक टैंक में हो गया था विस्फोट:डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण; फॉरेंसिक, एटीएस टीम भी जांच में जुटी
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर पर हुए विस्फोट में दो युवकों की मौत हो गई थी। जबकि पांच बच्चे घायल हो गए। पुलिस प्रशासन के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह विस्फोट सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस के कारण हुआ था। रविवार शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरीश चंदर फर्रुखाबाद पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। घटना की जांच के लिए लखनऊ से एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) टीम भी पहुंची थी। एटीएस ने शनिवार देर शाम लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली और रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया देर रात तक जांच चलती रही थी। रविवार को भी जांच जारी रही। प्रशासन ने कन्नौज से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया था। वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके अतिरिक्त, बीडीडीएस (बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वॉड) टीम ने भी डॉग स्क्वॉड के साथ जांच की। घटनास्थल पर शनिवार से ही पुलिस बल तैनात है। रात भर और रविवार को भी पुलिस की तैनाती जारी रही। घटना के 24 घंटे बाद भी स्थानीय लोग इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mJ3eEBs
Leave a Reply