मथुरा हाईवे पर वाहन की टक्कर से महिला की मौत:ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा, निजी अस्पताल में काम करती थीं

मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार को एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला नूतन की मौत हो गई। जैंत थाना क्षेत्र के अल्हेपुर गांव निवासी नूतन को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, नूतन एक निजी अस्पताल में झाड़ू-पोछा का काम करती थीं। रविवार को ड्यूटी खत्म कर वह पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई बृजवासी ने बताया कि उनकी बहन मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं। नूतन के दो छोटे बेटे हैं। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bknwUfF