Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें हैंडलूम साड़ियां, मोनालिसा से लें आइडिया
मोनालिसा ने ग्रिड डिजाइन वाली हैवी गोल्डन बॉर्डर की रेड बनारसी साड़ी वियर की है. एक्ट्रेस ने साथ में फुल पत्तियों के डिजाइन का मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है. बना साइड ट्विस्टेड ब्रेड के साथ उन्होंने बाकी वालों को रिंग कर्स करके सॉफ्ट वेव्स स्टाइल में खुला रखा है. मैचिंग चूड़ियां, सिंपल मेकअप और मिनिमम एसेसरीज के साथ उनका ये लुक फेस्टिव परफेक्ट है.
करवा चौथ पर मोनालिसा का ये लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है. उन्होंने ट्रेडिशनल पटोला साड़ी को फ्री पल्ले में ड्रेप किया है. गोल्डन नेकपीस, पोल्की झुमके और हाथों में चूड़ियां पहनें उनका ये लुक इंडियन फैशन को परफेक्टली रिप्रजेंट कर रहा है.
करवा चौथ पर अगर साड़ी को रॉयल टच देना हो तो भोजपुरी क्वीन का ये लुक कॉपी करें. उन्होंने ब्लू कलर की बनारसी साड़ी वियर कियी है, जिसको प्लेटेड पल्ले में लेफ्ट शोल्डर पर ड्रेप किया है साथ ही मैचिंग दुपट्टे को राइट शोल्डर पर पिनअप किया है. गोल्डन जड़ाऊ ज्वेलरी के साथ उनका ये लुक काफी रिच है.
करवा चौथ पर आप मोनालिसा के इसलुक से भी आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एंबर यलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसपर बनारसी जरी का काम है. बॉर्डर पर कलरफुल रेशम के फ्लोरल बूटे उनके साड़ी डिजाइन को हाइलाइट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने साथ में रेड कलर के ब्लाउज से कंट्रास्ट क्रिएट किया है.
करवा चौथ पर पिंक कलर की साड़ा भी बेहतरीन लुक देगी. मोनालिसा ने फूल पत्तियों के जाल के डिजाइन वाली साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर बनारसी जरी का बारी काम किया गया है. एक्ट्रेस ने ईयररिंग्स, बैंगल्स रिंग और खासतौर पर मंगलसूत्र के साथ अपने इस लुक को संवारा है. माथे पर बिंदी, क्रीमी टेक्सचर की लिपस्टिक और मांग में सिंदूर लगाए मोनालिसा गॉर्जियस लग रही हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tOTjJHa
Leave a Reply