हाथरस में सड़क हादसे में युवक की मौत:घर जाते समय हादसा, रास्ते में फिसली बाइक
हाथरस। कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव शाहपुर के निकट रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर निवासी दिलीप अग्निहोत्री पुत्र राजवीर बाइक से हाथरस से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बाइक फिसलने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही दिलीप ने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दिलीप गांव में जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते थे। वह अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गए हैं। गांव में उनकी असमय मौत से गहरा शोक व्याप्त है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CmJ8Dzt
Leave a Reply