कानपुर के निजी अस्पताल के ओटी में सुसाइड:ऑपरेशन से पहले दिए जाने वाले इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर दी जान, जांच की मांग
कानपुर नौबस्ता के एक निजी अस्पताल द रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में ओटी स्टाफ ने इंजेक्शन से दवा का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। अस्पताल प्रबंधन की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग और नौबस्ता पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाया। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन परिजनों ने संदेह जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। शव के पास मिली सिरींज और इंजेक्शन की शीशी
चकेरी के शिवकटरा केसा हाउस के पास रहने वाले संतोष कुमार सिंह (27) नौबस्ता के द रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ थे। इसके साथ ही ओटी में उनकी ड्यूटी रहती थी। संतोष के ममेरे भाई अनिल ने बताया कि शनिवार को नाइट शिफ्ट में संतोष ड्यूटी करने गए थे। रविवार सुबह उनका शव ओटी से जुड़े हुए चेंजिंग रूम में पड़ा मिला। शव के पास सर्जरी से पहले सामान्य तौर पर मरीजों को दिए जाने वाली दवा सुकॉल की खाली शीशी और सिरींज मिली। स्टाफ के लोगों की सूचना पर हॉस्पिटल संचालक अजय बाजपेई मौके पर पहुंचे। परिजन बोले- सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो
उन्होंने इसकी जानकारी नौबस्ता पुलिस को दी। नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सुकॉल की खाली शीशी और सिरींज को अपने कब्जे में जांच के लिए लिया। पुलिस की मानें तो मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। लेकिन मृतक संतोष का पारिवारिक कलह या अस्पताल में किसी से विवाद जैसा कुछ भी जांच में सामने नहीं आया है। इस वजह से पिता राधेलाल और ममेरे भाई सीएमओ ऑफिस में कार्यरत अनिल सिंह ने मामले में जांच की मांग की है। अनिल का कहना है कि जब कोई विवाद नहीं था तो सुसाइड क्यों किया…? अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए कि जब शव मिला तो उससे पहले और बाद में कौन-कौन चेंजिंग रूम में गया…? मृतक की कॉल डिटेल समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस से जांच की मांग की है। परिजनों ने की मामले की जांच की मांग
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में इंजेक्शन से दवा का ओवरडोज लेकर सुसाइड करने का मामला लग रहा है। पुलिस और फोरेंसिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, लेकिन मामले में जांच की मांग की है। इससे कि सुसाइड करने के पीछे की वजह साफ हा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AJiYCxm
Leave a Reply