प्रयागराज के यमुनानगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राममणि 40 पुत्र रामप्रकाश गांव सड़वा,नैनी के रहने वाले थे। वह रोज की तरह आज सुबह साढ़े नौ बजे भैंस चराने निकले थे। घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर भैंसे घास चरते समय यमुना नदी में कूद गईं। उनको निकालने के लिए जब राममणि आगे बढ़े तो उनका पैर नदी के कटान पर फिसल गया। जिसके बाद वह गहरे पानी में चले गए। राहगीरों ने जब उन्हें डूबते हुए देखा बचाने के लिए दौड़ पड़े। जब तक वह पहुंचते तब तक वह डूब चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव देखते ही घर वालों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/c0WlwPA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply