पगला कुत्ता है क्या…बंदे ने किया ऐसा मजेदार प्रैंक, लोगों में मची खलबली; VIDEO धड़ल्ले से हो रहा वायरल

पगला कुत्ता है क्या…बंदे ने किया ऐसा मजेदार प्रैंक, लोगों में मची खलबली; VIDEO धड़ल्ले से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियोज की भरमार है. आपने देखा भी होगा कि लोग कैसे-कैसे प्रैंक करते हैं और फिर उस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं, जो देखते ही देखते वायरल भी हो जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक बंदे ने ऐसा प्रैंक किया कि लोग पहले तो बुरी तरह डर गए, लेकिन बाद में सच्चाई पता चलने पर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वीडियो में दिखाया गया है कि बंदे ने पागल कुत्ता बनने का नाटक किया और अचानक लोगों के बीच भौंकने लगा और काटने पर उतारू हो गया. उसकी ये एक्टिंग लोगों को इतनी असली लगी कि सामने वाले लोग डर के मारे भाग खड़े हुए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे कुछ लोग बैठे हुए हैं, तभी वहां प्रैंक करने वाला बंदा पहुंचता है और उनके बीच बैठ जाता है. फिर वो उनसे पूछने लगता है कि अगर कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए. फिर वो उनलोगों से बताता है कि एक महीने पहले उसे कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन उसके घरवालों ने इंजेक्शन नहीं लगवाया. उसके बाद वो बताता है कि कई बार उसे मांस खाने का मन करता है.

फिर कुछ ही सेकंड में वो पागल कुत्ते जैसी एक्टिंग करने लगता है और लोगों पर झपटता है और जोर-जोर से भौंकने लगता है. फिर क्या था, लोग तुरंत ही वहां से इधर-उधर भागने लगते हैं. एक शख्स ने उसे मारने के लिए डंडा ही उठा लिया था, लेकिन बाद में बंदे ने बताया कि वो प्रैंक कर रहा था, तब जाकर वो शांत हुआ.

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

इस मजेदार प्रैंक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर roushan_vlogs02 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘इस बंदे ने तो हंसी-खुशी में लोगों की जान निकाल दी’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘भाई, अगली बार अगर ये प्रैंक हमारे सामने हुआ तो हम भी पागल हो जाएंगे’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘भाई जो भी कहो, लेकिन हंसी बहुत आया’, तो एक ने लिखा है कि ‘मजदूर समाज में डर का माहौल बना दिया’.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ꧁༺Mr_RAUSHAN_SINGH༻꧂ (@roushan_vlogs02)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FmzsWJ5