बुलंदशहर में गैस सिलिंडर फटा:वृद्धा गंभीर रूप से झुलसी, घर का लिंटर गिरा

बुलंदशहर के औरंगपुर मीरपुर गांव में रविवार सुबह गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण हुए धमाके से एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई। धमाका इतना तेज था कि घर का लिंटर भी गिर गया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित महिला दयावती सुबह करीब साढ़े चार बजे चाय बनाने के लिए कमरे में गई थीं। जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई, तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि 18 सितंबर को सिलिंडर मंगाया गया था, जिसका प्रयोग तीन दिन पहले ही शुरू हुआ था। प्रयोग शुरू होते ही सिलिंडर में रिसाव की समस्या आ गई थी, जिसकी शिकायत गैस एजेंसी पर दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार स्नेह कुमार तिवारी और नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र आवश्यक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tkTVowu