पत्थरबाजों पर फूल नहीं, कानून बरसेगा:उन्नाव में मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- कोई हिंसा करेगा तो कानून उसे बख्शेगा नहीं

उन्नाव। प्रदेश के पशुधन मंत्री एवं उन्नाव के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को बरेली हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पत्थर फेंकने वालों पर फूल नहीं, कानून बरसेगा। मंत्री रविवार को उन्नाव दौरे पर थे। धर्मपाल सिंह ने कहा कि कानून धर्म या मजहब देखकर नहीं चलता, बल्कि यह इस बात पर काम करता है कि कौन उसे तोड़ रहा है। मंत्री ने बरेली हिंसा में आरोपित मौलाना तौफीक रजा खां पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भीड़ को भड़काया और पुलिस पर पत्थरबाजी कराई। उन्होंने सवाल किया कि जब आम नागरिक और पुलिस पर पत्थर फेंके जाएंगे तो क्या उन पर फूल बरसाए जाएंगे? उन्होंने इसे न्याय की व्यवस्था बताया, तुष्टिकरण की नहीं। मंत्री ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने, नमाज पढ़ने या धार्मिक नारे लगाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई ‘आई लव मोहम्मद’ 10 बार कहे, 50 बार कहे, किसी को दिक्कत नहीं है। लेकिन, जब कोई हिंसा करता है, तो कानून उसे बख्शेगा नहीं। कांवड़ यात्रा और वायरल वीडियो से जुड़े प्रश्न पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण धार्मिक परंपरा है। उन्होंने बताया कि कांवड़िए उपद्रव नहीं करते, वे गीत गाते हुए श्रद्धा के साथ यात्रा करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई कांवड़िया भी कानून तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई होगी, जैसी किसी और के खिलाफ होती है, क्योंकि कानून सबके लिए समान है। विपक्ष के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए मंत्री ने अखिलेश यादव के “लोकतंत्र की हत्या” वाले बयान को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह न्यायसंगत और पारदर्शी है। उन्होंने इसे राजनीति का स्वर्णिम युग बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्मयोगी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनयोगी कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योगियों की सरकार है, ढोंगियों की नहीं। मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता की सुरक्षा, न्याय और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि न्याय, सुरक्षा और विकास ही इस सरकार की प्राथमिकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C7xUJ5e