सट्टे में पैसे गंवाया, पुलिस को बताया-चोरी हो गए आभूषण; पुलिस ने कारोबारी का कैसे पकड़ा झूठ?
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को एक कारोबारी के यहां चोरी की खबर सामने आई थी. अज्ञात चोरों के द्वारा कारोबारी के प्लैट में घुसकर उसको बेहोश कर और हाथ-पैर बांधकर 1.29 करोड़ की 86 किलो चांदी के जेवर लेकर भागने की बात पता चली थी. ये बातें खुद पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताई थी, साथ ही कारोबारी ने पुलिस को चोरों द्वारा वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले जाने की बात बताई थी, लेकिन अब ये सारी कहानी फर्जी निकली है.
यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है. खुद कारोबारी राहुल गोयल ने पुलिस पूछताछ में ये बताया कि उसने जो कहानी सुनाई वो बिल्कुल झूठी थी. उसने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम गंवा चुका था. वो चांदी के कारोबार में ब्रोकर था और यूपी आगरा का निवासी है. आरोपी राहुल ने बताया कि वो आगरा से चांदी का ऑर्डर लेता और सप्लाई करवाकर उस पर कमीशन प्राप्त करता था. कंपनी उस पर यकीन करती थी, इसलिए उसे उधार के जेवर भेजती थी.
आरोपी ने एफआईआर में क्या बताया ?
राहुल जब सट्टे में रकम गंवा बैठा तो उसे लगा कि वो झूठी कहानी रचकर कंपनी के माल के पैसे देने से बच जाएगा. साथ ही सट्टे में जो उसका नुकसान हुआ है, उसकी भी भरपाई वो कर लेगा. आरोपी ने एफआईआर में झूठी कहानी बताई. उसने बताया कि वो अलीगढ़ का रहने वाला है. रायपुर में उसकी शिवा ट्रेडर्स नामक कंपनी है. वो कंपनाी के सीएफए के रूप में चांदी के जेवर लेकर रायपुर आता है और उनको कारोबारियों को बेचता है.
एक ने कट्टा ताना दूसरे ने चाकू से हमला किया
आरोपी ने एफआईआर में बताया कि चांदी के जेवर बेचने के बदले उसे 50 रुपये कमीशन मिलता है. वो दिवाली के लिए 200 किलो चांदी रायपुुर लाया था. उसमें से 100 किलो चांदी वापस आगरा भेज दी. 14 किलो चांदी बेच दी थी. 86 किलो चांदी का ऑर्डर बचा था. शुक्रवार रात को वो खाना खाकर सो गया. रात करीब 3 बजे उसका दरवाजा खटखटया गया. उसने दरवाजा खोला तो बाहर दो लोग नकाब पहनकर खड़े थे. उसमें से एक अंदर आया और उस पर कट्टा तान दिया. दूसरे ने चाकू से हमला किया और मुंह को रूमाल से दबा दिया.
आरोपी ने बताया कि इसके बाद वो बेहोश हो गया. उसकी आंख अगले दिन 10 बजे बजे खुली. फिर उसने देखा की उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. इसके बाद उसने किसी तरह से खुद को छुड़ाया और बाहर आया. उसने बताया कि उसके घर से 86 किलो चांद के जेवरों की चोरी हो चुकी थी. चोर डीवीआर भी साथ ले गए थे.
ये भी पढ़ें:माओवादियों से कोई बातचीत संभव नहीं, पहले वे सरेंडर करें- जगदलपुर में बोले अमित शाह
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GtgSy4a
Leave a Reply