बच्चों के आधार अपडेट अब मुफ्त, UIDAI ने नियमों में किया बदलाव

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड से जुड़े एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव की घोषणा की है. अब बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा और अगले एक साल तक लागू रहेगा. UIDAI का अनुमान है कि इस कदम से देश भर के लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा. पहले 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क देना पड़ता था, जो अब पूरी तरह से माफ कर दिया गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BRv5uAN