मेरठ में बैंक रिटायर्स बोले हमारे साथ हो रहा अन्याय:आज तक नहीं बढ़ी पेंशन, घटिया न्यायिक व्यवस्था का यही प्रमाण

मेरठ के बॉम्बे बाजार स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में ऑल इंडिया इंडियन बैंक पेंसनर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मेरठ के साथ आसपास के जिलों से भी लोगों ने पहुंच कर प्रतिभाग किया। इसका मुख्य उद्देश्य पेंसनर्स के साथ होने वाली कुछ मुख्य परेशानियों को लेकर आगे की रणनीति तय करना रहा। आज तक नहीं बढ़ी पेंशन इंडियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट राम नाथ शुक्ला ने बताया कि आज तक हमारी पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, सुप्रीम कोर्ट तक भी यह मुद्दा जा चुका लेकिन हमारी इस समस्या का किसी ने समाधान नहीं किया। इतने लंबे समय तक सेवा देने के बाद भी अगर हम परेशान हैं तो यह एक घटिया न्यायिक व्यवस्था का ही प्रमाण है। आयुष्मान भी नहीं हो रहे उपलब्ध राम नाथ शुक्ला ने बताया कि साल में दो महीनों का वेतन आयकर में देने के बाद भी पेंशनर्स को आयुष्मान की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सभी लोग सीनियर सिटिजन हैं ऐसे में इलाज की जरूरत भी ज्यादा होती है इस और भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। 2012 से चल रहा संघर्ष आरएल गुप्ता महासचिव बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन ने बताया कि इंश्योरेंस का प्रीमियम भी हमे बैंक की और से मिलना चाहिए लेकिन वह भी हमे अलग से खरीदना पड़ता है। 2012 से हम सभी मिलकर यह लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी यह न्याय और हक पाने के लिए जारी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MVrQEG5