रायबरेली में ट्रक के कुचलने से बुजुर्ग की मौत:शौच के लिए जाते वक्त हाइवे पर हुआ हादसा, मौके पर गई जान

रायबरेली में शनिवार देर रात लालगंज-लखनऊ बाईपास पर मेडई खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने शौच के लिए जा रहे एक वृद्ध को कुचल दिया। इस हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर मेडई खेड़ा के निकट हुई। मेडई खेड़ा निवासी प्रभादीन (लगभग 65 वर्ष) अपने घर से निकलकर हाईवे मार्ग पर शौच के लिए जा रहे थे। तभी लालगंज से लखनऊ की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक वृद्ध प्रभादीन की मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना करने वाले ट्रक में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें लदी थीं और वह लखनऊ की दिशा में भाग गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन एकत्रित हो गए। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aGMp3wk