संतकबीरनगर में नहर फाटक मिला अज्ञात शव:ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के छपिया माफी स्थित नहर फाटक पर एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर दुधारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है। नहर फाटक पर शव को तैरता देख ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बाघनगर चौकी प्रभारी सचिंद्र नाथ राय मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी सचिंद्र नाथ राय ने बताया कि मृतक की उम्र 36 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। क्रीम रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ve8UfnV
Leave a Reply