ममफोर्डगंज का निकला धूम धाम से रामदल:शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, धार्मिक झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध

शनिवार शाम मम्फोर्डगंज के निगम चौराहे पर भगवान की पूजा और आरती के साथ रामदल यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बिजली की आकर्षक सजावट और कलात्मक झांकियों को देखने के लिए मेले में भारी भीड़ उमड़ी। रामदल में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी गज (हाथी) पर सवार होकर सबसे आगे चल रहे थे। शोभायात्रा निगम चौराहे से शुरू होकर फौव्वारा चौराहा, म्योराबाद, आबकारी चौराहा, हलवाई चौराहा होते हुए भारत स्काउट गाइड के सामने से वापस निगम चौराहा तक पहुंची। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह मंच बनाकर भगवान की आरती की गई। पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर दल का स्वागत किया। क्षेत्रवासियों में रामदल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रामदल में कई धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें रावण वध, लव-कुश द्वारा अश्वमेघ के घोड़े को रोकना, मां काली की झांकी समेत कई प्रसंगों को कलात्मक रूप से दिखाया गया। इन झांकियों को देख लोग भाव-विभोर हो उठे। साथ ही, जबलपुर से आए धमाल बैंड और डीजे ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। बैंड के कलाकारों की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। रामदल की अगुवाई फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, विधायक दीपक पटेल और प्रेस क्लब के अध्यक्ष रतन दीक्षित ने की। कमेटी के मुख्य संयोजक आलोक श्रीवास्तव के साथ पवन प्रजापति, अर्जुन केसरवानी, विजय शंकर मिश्रा, विमल गुप्ता और पार्षद विजय रावत भी आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N2RdKmt