मिशन शक्ति: सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला में 1150 ने लिया भाग:महिलाओं व छात्राओं ने दिया सशक्तिकरण का संदेश
प्रयागराज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 1150 महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने महिला सशक्तीकरण, सेल्फ डिफेन्स और जेंडर संवेदीकरण से जुड़े विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों को देखकर अतिथियों और दर्शकों ने सराहना की। ‘गुड-टच, बैड-टच’ पर प्रस्तुति और आत्मरक्षा पर मार्शल आर्ट का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और डीसीपी नगर शाण्डिल्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि हर्षिका सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं पर राष्ट्र के लिए योग्य नागरिक तैयार करने की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षिकाओं से अपील की कि वे बच्चियों व महिलाओं में आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की भावना निरंतर विकसित करती रहें। डीसीपी नगर मनीष शाण्डिल्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया। उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर बालिकाओं ने मिशन शक्ति पर आधारित नृत्य, नाट्य, कविता और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। प्राथमिक विद्यालय जैतवार डीह, श्रृंगारपुर, राजापुर नगर, हेतापट्टी और गारापुर सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटिका और कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम में शामिल सक्रिय शिक्षिकाओं और प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को पौधा भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार त्रिपाठी ने किया, जबकि आभार सुमन मिश्रा ने व्यक्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dx1mAhT
Leave a Reply