लापता युवक की हत्या, जंगल में मिला शव:बाराबंकी में सीने पर चाकू से वार, पहचान मिटाने को तेजाब से चेहरा जलाया
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिला है। युवक तीन दिन से लापता था। मृतक की पहचान जैसाना गांव निवासी प्रवेश रावत पुत्र झब्बूलाल के रूप में हुई है। शव शनिवार रात चकसार के जंगल से बरामद किया गया। परिजनों के अनुसार, प्रवेश तीन दिन पहले रात करीब नौ बजे किसी के फोन आने के बाद घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर सतरिख थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार शाम को प्रवेश का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर चकसार जंगल में मिला। शव मिलने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मृतक के बड़े भाई विनोद ने बताया कि प्रवेश के सीने पर चाकू से कई वार किए गए थे। विनोद के अनुसार, हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए प्रवेश के सिर पर तेजाब भी डाला था। यह घटना जैसाना गांव में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सतरिख एसएचओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bgHXhPq
Leave a Reply