आगरा में झांडियों में मिली 9 माह की बच्ची:जीआरपी ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती, घर से लापता थी मां

आगरा में फोर्ट स्टेशन पर शुक्रवार रात एक महिला की 9 माह की बच्ची गायब हो गई। महिला ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। पुलिस को सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक युवक बच्ची को प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर ले जा रहा था। बच्ची जर्जर बिल्डिंग के पास झाड़ियों में मिली। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि हाथरस जिले के सादाबाद की रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे आगरा फोर्ट जीआरपी को सूचना दी कि उसकी 9 माह की बेटी उसके साथ सो रही थी। आंख खुली तो वह नहीं थी। सीसीटीवी की जांच में सुराग मिला। बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला अस्पताल से बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार सुबह २ बजे भर्ती कराया गया। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसमें खून की कमी बताई गई है। बच्ची की कई जांच भी कराई गई हैं। रिपोर्ट आने पर आगे की स्थिति स्पष्ट की जाएगी। वहीं जीआरपी थाना फोर्ट में केस दर्ज किया गया है। घर से लापता थी महिला एसपी ने बताया कि बच्ची के पिता के मुताबिक महिला 28 सितंबर से घर से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इससे पहले भी वह कई बार घर से बिना बताए निकल चुकी है। करीब डेढ़ साल पहले वह अपने 3 साल के बच्चे के साथ आगरा आई थी, उस दौरान उसका बच्चा आगरा फोर्ट स्टेशन से ही लापता हो गया था। जिसे जीआरपी ने तलाशा था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M1Ow9PZ