कन्नौज में दुकानदार और रोडवेज ड्राइवर में हुआ झगड़ा:गाली-गलौज और हाथापाई, 20 मिनट चला हंगामा, पुलिस नदारद

कन्नौज में दुकानों के सामने रोडवेज बस खड़ी करने को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। गाली-गलौज और मारपीट होती देख वहां भीड़ लग गई। यहां करीब 20 मिनट तक चले हंगामे के बाद भी न ट्रैफिक कर्मी नजर आए और न ही सरायमीरा चौकी पुलिस। सरायमीरा में शाम के वक्त रोडवेज बसें स्टैंड के अंदर ले जाने की बजाय अधिकांश ड्राइवर बाहर जीटी रोड पर खड़ी करते हैं। यहां सवारियों को बैठाने के चक्कर में प्रेशर हॉर्न बाजते है। जिससे आसपास के दुकानदार परेशान रहते हैं। बीती रात 8 बजे रोडवेज ड्राइवरों ने एक दुकान के सामने दो-तीन बसें एक-दूसरे से सटाकर खड़ी कर दी। जिस कारण ग्राहकों का बाइक लेकर निकलना भी मुश्किल हो गया। यहां दुकान से सामान खरीदकर जा रहे एक ग्राहक ने ड्राइवर से बस आगे-पीछे करने को बोला तो ड्राइवर ने गाली-गलौज कर दी। ये सुनकर आसपास के दुकानदार आ गए और ड्राइवर को बस हटाने के लिए कहने लगे, लेकिन ड्राइवर ने बस हटाने से मना कर दिया। जिसको लेकर एक युवक और ड्राइवर के बीच हाथापाई हो गई। यहां करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा, लेकिन इस दौरान न तो कोई ट्रैफिक कर्मी नजर आया और न ही सरायमीरा चौकी पुलिस को झगड़े की भनक लगी। भीड़ बढ़ती देख ड्राइवर बस लेकर चला गया। जिसके बाद मामला शांत हो सका। बसों को लेकर अक्सर होता विवाद सरायमीरा में बस स्टैंड के सामने रोजवेज बसें सड़क पर खड़ी करने को लेकर अक्सर विवाद होता है। कभी दुकानदार तो कभी राहगीर बस ड्राइवरों की मनमानी से परेशान होते हैं। दरअसल बस स्टैंड के सामने शाम 8 बजे तक ही ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी रहती है, लेकिन उससे पहले ही ट्रैफिक कर्मी घर चले जाते हैं। जिसके बाद रोडवेज ड्राइवर मनमाने तरीके से बसें सड़क पर खड़ी करते हैं। जिस कारण सड़क पर जाम लग जाता है। यहां पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों के न होने के कारण ड्राइवर किसी की नहीं सुनते। जिससे झगड़े की नौबत उत्पन्न होती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ON2wI3b