ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं बने 2000 नए बंकर:जम्मू-कश्मीर के 500 गांव पाक से सटे बॉर्डर से 6 किमी की रेंज में

8-9 मई की वो रात हम भूल नहीं सकते। पाकिस्तान की गोलीबारी से बचने के लिए बीवी-बच्चों और चुनिंदा सामान को लेकर रातोरात गांव खाली करना पड़ा था। बंकर होते तो उनमें छुप जाते। गांव नहीं छोड़ना पड़ता।’ इतना कहते-कहते पुंछ के मंडी गांव के सरपंच रफीक मदनी रोने लगे। उन्होंने बताया कि हमें 70 बंकर चाहिए। सर्वे हुए 4 महीने हो चुके। लेकिन, नए बंकर का काम शुरू नहीं हुआ। अब फिर युद्ध की बातें चल रही हैं। यदि गोलीबारी हुई तो हमें दोबारा गांव छोड़ना पड़ेगा जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों के करीब 500 गांव पाक से सटे बॉर्डर से 6 किमी के दायरे में हैं। इनमें से 60 गांव को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान काफी नुकसान हुआ था। 6 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए थे। 30 हजार लोगों को रातोंरात शिफ्ट करना पड़ा था। युद्ध रुकने के बाद हुए सर्वे में 2 हजार अतिरिक्त बंकर तुरंत बनाने की बात हुई, लेकिन सिस्टम की लेटलतीफी से अब तक एक भी नया बंकर नहीं बन पाया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने भास्कर को बताया कि निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इनमें भी मंडी, मनकोट, आरएसपुरा, मेंढर, ढाकी, ठंडी कसी, तंगधार, सलामाबाद, उरी, बालकोटे, करनाह, उरूसा, रियासी, नौपोरा, खनेतर, इरविन, कृष्णा घाटी, शाहपुर, लाम, गंभीर, हाजीपीर, फकीरदरा, करमारा और ढंगरी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। गृह विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2017 में इन गांवों में 850 बंकर निर्माण के लिए ₹415.73 करोड़ मंजूर किए थे। जून 2025 तक इनमें से 348 करोड़ से 85% काम हो चुका है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस पैसे से एक भी बंकर नहीं बना है। जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों के बंकरों की 4 तस्वीरें… 3 हजार की आबादी, 1 हजार ही बंकरों में ठहर सके बंकरों पर काम अभी शुरू नहीं हुआ
ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष शफीक मीर ने कहा कि नए बंकरों पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है। पुंछ के जिला विकास आयुक्त अशोक कुमार ने पुष्टि की कि हमें सर्वे रिपोर्ट दिए काफी वक्त हो गया, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। राजौरी के डांगरी गांव में भी हताहतों की संख्या और व्यापक तबाही हुई। एक निवासी ने कहा, जब भी गोलीबारी शुरू होती है, हम भाग जाते हैं क्योंकि हमारे बंकर 500 की आबादी में से मुश्किल से 200 लोगों को ही आश्रय दे पाते हैं। ……………………………… ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 12 एयरक्राफ्ट तबाह: IAF चीफ बोले- F16 समेत 6 विमान हवा में गिराए, 6 विमानों को एयरबेस पर नष्ट किया
वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने 3 अक्टूबर को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के करीब 12 से 13 विमान तबाह किए गए थे। न्यूज एजेंसी PTI ने वायुसेना प्रमुख के हवाले से बताया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक C-130 (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) को जमीन पर तबाह किया। ये विमान पाकिस्तान के एयरबेस और हैंगर (विमानों की पार्किंग) पर खड़े थे। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MmCXfr1