JJP के पूर्व नेता RSS के गणवेश बने:अनूप धानक-मीनू बेनीवाल चुनावों के बीच BJP में आए थे; नैना चौटाला काला नाग कह चुकीं

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनूप धानक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) जॉइन कर ली है। अनूप धानक ने हिसार के उकलाना में RSS के शताब्दी समारोह में शिरकत की और ध्वज को प्रणाम करके संघ में जॉइनिंग ली। दोनों नेता RSS की पारंपरिक ड्रेस गणवेश में नजर आए। अनूप धानक ने जॉइनिंग पर कहा कि मेरे विचार RSS की विचारधारा से मेल खाते हैं। राष्ट्र निर्माण की बात करने वाली संस्था के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी बाईपास सर्जरी हुई है, वर्ना मैं RSS का प्रशिक्षण वर्ग भी करता। अनूप धानक मनोहर सरकार में जजपा कोटे से मंत्री बने थे। वह श्रम मंत्री रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उनको हिसार की उकलाना विधानसभा से टिकट भी मिला था, मगर वह कांग्रेस के नरेश सेलवाल से हार गए। अनूप धानक के साथ-साथ हरियाणा ओलिंपिक संघ के प्रधान कप्तान मीनू बेनीवाल भी RSS की ड्रेस में नजर आए। दोनों नेताओं के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। मीनू बेनीवाल, अनूप धानक की तरह ही चौटाला परिवार के करीबियों में से एक थे, मगर बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। चौटाला परिवार के करीब थे, चुनाव में BJP में आए
कभी अनूप धानक चौटाला परिवार के सबसे खास माने जाते थे। जजपा के कोटे से मंत्री पद देने की बारी आई तो दुष्यंत चौटाला ने अनूप धानक को सबसे आगे रखा था। अनूप धानक भी हर जगह चौटाला परिवार के साथ नजर आए थे। मगर, दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से ही अनूप धानक और चौटाला परिवार के बीच खटपट की खबरें आनी लगी। देखते ही देखते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनूप धानक भाजपा में शामिल हो गए। नैना चौटाला ने काला नाग कहा तो रो पड़े थे
चुनाव से ठीक पहले पाला बदलकर भाजपा में आने के बाद हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) की पूर्व विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक पर विवादित बयान दिया था। नैना चौटाला ने कहा था कि अनूप को हमने प्यार और मान-सम्मान दिया था। मगर, अनूप से तो दोमुंहा सांप ही बेहतर है। कम से कम उसका पता होता है कि वह किस तरफ डसेगा। एक तो भगवान ने अनूप को शक्ल ही काले नाग जैसी दी थी, ऊपर से वो काला नाग निकल भी गया। जैसे झोटा बिकता है, उसकी तरह बिक गया।’ इस बयान के बाद उकलाना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए थे। मीनू बेनीवाल भी डेढ़ साल पहले भाजपा में आए थे
हरियाणा ओलिंपिक संघ के प्रधान कैप्टन मीनू बेनीवाल करीब डेढ़ साल पहले BJP में आए थे। वह लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी में शामिल हुए थे। ऐलनाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद खुद मीनू बेनीवाल ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था। बेनीवाल ऐलनाबाद में काफी एक्टिव रहे हैं। JJP-BJP सरकार के को-ऑर्डिनेटर रहे बेनीवाल पूर्व मुख्यमंत्री खट्‌टर के करीबी माने जाते हैं। यही वजह है कि JJP के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला उन्हें बहरूपिया तक कह चुके हैं। मीनू बेनीवाल को ऐलनाबाद से अभय सिंह चौटाला के सामने चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा थी, मगर उनका टिकट काट दिया गया था। 1990 से अभय चौटाला से जुड़े
कैप्टन मीनू बेनीवाल वर्ष 1990 से अभय चौटाला के साथ जुड़े थे। जब जजपा का इनेलो से अलग होने पर गठन हुआ, तो वह अभय के साथ जजपा में शामिल हो गए। कैप्टन मीनू बेनीवाल का पैतृक गांव सिरसा जिले का तरकांवाली है। उनका पहले माइनिंग और गुरुग्राम में शराब ठेके लेने का काम था। अब राजनीति में सक्रिय हैं। ऐलनाबाद उप चुनाव में भाजपा की सपोर्ट करवाई। उप चुनाव में गोबिंद कांडा को टिकट मिल गई। इसके बाद ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव लड़ने या भाजपा जॉइन करने पर टिकट मिलने की अफवाहें रहीं। मगर, भाजपा ने अमीर चंद चावला को टिकट दी। दोनों ही चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। DUSU प्रेसिडेंट आर्यन मान की ट्रोलिंग हुई
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) के प्रेजीडेंट बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान की भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पारंपरिक ड्रेस गणवेश में तस्वीर और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर उनकी भी ट्रोलिंग भी हुई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनू महादेव ने FB पर लिखा- आर्यन मान को इस ड्रेस में देखकर क्रांतिकारी लोग उन्हें “नकली जाट” घोषित कर सकते हैं। आर्यन मान की पोस्ट और RSS ड्रेस वाली तस्वीर ने छात्र राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छेड़ दी थी। समर्थक इसे “साहसिक कदम” बता रहे हैं तो विरोधी इसे “राजनीतिक महत्वाकांक्षा” से जोड़कर देख रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0jW9oeG