MP: एक्शन में सरकार, कफ सिरप मामले में पहली गिरफ्तारी… डॉक्टर को छिंदवाड़ा से आधी रात दबोचा

MP: एक्शन में सरकार, कफ सिरप मामले में पहली गिरफ्तारी… डॉक्टर को छिंदवाड़ा से आधी रात दबोचा

मध्य प्रदेश- राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर बच्चे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के थे. सरकार ने इस मामले में कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर बैन भी लगा दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी हो चुकी है. छिंदवाड़ा के परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी को एसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर बीएनएस और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसे आधी रात को छिंदवाड़ा के राजपाल चौक से डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है.

डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही अपने क्लीनिक में बच्चों को कफ सिरप दिया था. इसके कारण उनकी मौत हुई थी. इसके साथ ही कम उम्र के बच्चों को सिरप पीने की सलाह दी थी. बच्चों को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस दवाइयां दी गई थीं.

खबर अपडेट की जा रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ST0hmpv