फिरोजाबाद में तीन वाहनों की भिड़ंत, 6 लोग घायल:रॉन्ग साइड से आ रही बाइक बोलेरो से टकराई फिर ऑटो से जा भिड़ी, सभी अस्पताल भर्ती
फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार रात पचोखरा-टूंडला मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। बोलेरो, मोटरसाइकिल और ऑटो की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एफएच अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात एक बोलेरो पचोखरा से टूंडला की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल (UP 83 V 0664) से उसकी टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल चालक अनिल प्रताप (35), पुत्र महेंद्र, निवासी श्रीरामगढ़ी, थाना नारखी, गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली टक्कर के बाद बोलेरो ने ऑटो (UP 83 ET 8944) को भी टक्कर मार दी, जिसे मुकीम पुत्र बशीर खान, निवासी राजमल, थाना रजावली चला रहे थे। इस ऑटो में सवार इसरार पुत्र सलीम, इरफान पुत्र तेनु खान, तौहीद पुत्र आले नबी, इशरत पुत्र यूनुस और शाकिर पुत्र शब्बीर, सभी निवासी राजमल, थाना रजावली, घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बोलेरो वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VeGEmXx
Leave a Reply