जालंधर में साढ़े 4 घंटे बवाल का पूरा VIDEO:3KM एरिया में मुस्लिम पक्ष की धक्कामुक्की से लेकर हिंदू संगठनों का धरना, श्रीराम के पोस्टर लेकर बैठे

जालंधर में “आई लव मोहम्मद” को लेकर शुक्रवार को 3 किलोमीटर के एरिया में साढ़े 4 घंटे तक विवाद चला। शाम 4 बजे श्रीराम का नारा लगाने पर मुस्लिम संगठन से जुड़े युवकों ने स्कूटी सवार से धक्कामुक्की की, जिसके बाद 5 बजे हिंदू संगठन प्रेस क्लब चौक पर जुट गए। सड़कों पर जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक केडी भंडारी, शीतल अंगुराल समेत कई नेता मौके पर पहुंचे और 6 बजे BMC चौक पर जाम लगा दिया। लोग श्रीराम के नारे के पोस्टर लेकर मौके पर पहुंचे। हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच धक्कामुक्की हुई। शाम साढ़े 8 बजे FIR के बाद माहौल शांत हुआ। (देखें पूरा वीडियो)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n0WxVUE