लखनऊ में दबंगों ने लड़की की चोटी पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा। इस दौरान लड़की की मां बचाने आईं तो उन्हें भी डंडे से मारा। इसके बाद घर में घुसकर सारा घरेलू सामान बाहर फेंकने लगे। घटना की CCTV फुटेज सामने आई है। इस मामले में वजीरगंज थाने में 21 लोगों पर FIR दर्ज हुई। पूरा मामला वजीरगंज इलाके के वजीरगंज कुंडरी रकाबगंज शास्त्रीनगर का है। यहां विमलेश परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी बीना, दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) घर में ही रहते हैं और विमलेश डाला चलाने चले जाते हैं। बेटी शिवानी को दबंगों ने चोटी पकड़कर सड़क पर खूब घसीटा। पहले 3 तस्वीरें देखिए… लड़की ने शिकायत में जो भी बताया पढ़िए… घटना शनिवार की है। पीड़िता शिवानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- पिता डाला चलाने चले गए थे। भाई हर्ष ऑफिस गया हुआ था। वह सुबह 10 बजे के आसपास मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसे कुछ पड़ोसी युवक आते दिखे तो वह सब्जी के ठेले की आड़ में रुकने लगी। इसी दौरान युवक विरेंद्र द्विवेदी और उसके रिश्तेदार पन्ना, रिंकू, राम कुमार, शशांक ने उसे घेरकर पकड़ लिया। इन लोगों ने चोटी पकड़कर जमीन पर घसीटकर पीटा। इससे उसके कपड़े फट गए। बीच-बचाव करने आई आई मां को डंडे से पीटा। इस दौरान मौजूद भीड़ ने बचाने की कोशिश भी नहीं की। मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर है विवाद स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पूरी घटना मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर हुई। एक मंदिर है जिस पर पीड़ित अपना दावा करता है, वहीं आरोपी भी उसे अपना बताते हैं। इसी को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता है। पीड़िता के अनुसार, मंदिर झम्मनदास लोध का है। इसके परिसर में उनके पूर्वज रहते थे। पीड़िता ने इस पिटाई के बाद 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया- 4 आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी निकलकर आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। ———————— ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ के रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग : 22 मरीजों को बचाया गया, तीन मंजिला अस्पताल में भरा धुआं, अफरा-तफरी लखनऊ में आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग से तीन मंजिला अस्पताल में धुआं भर गया। मरीजों और अस्पताल स्टाफ का दम घुटने लगा। अफरा-तफरी मच गई। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/vJHR9N0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply